यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक कहाँ से ढूंढे?

 यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक कहाँ से ढूंढे?



आपका चैनल जिस भी केटेगरी का है आप उसी से related सबसे पहले youtube पर ही search करे |

जैसे की आप ब्लोगिंग और डिजिटल मार्केटिंग के ऊपर वीडियो बनाते है तो उसी keywords को youtube पर ही search करे |

तो मान लेते है आप ब्लोगिंग search करते है तो आपको वहा पर ब्लोगिंग से related टॉप वीडियो देखने को मिल जाएगी |

तो आप उन वीडियो की मदद से उन channel पर विजिट करे और देखे की उनकी कौन सी वीडियो अच्छी चली हुई है

और आपने अभी तक नहीं बनाई है |

ऐसे में आप उसमे कुछ value add करके उसे अपने channel पर डाल सकते है तो ऐसे में आपकी वीडियो के चलने के chance बढ़ जाते है |


इसी प्रकार से दूसरा तरीका है कि आप Quara.com पर जाये और वहा पर भी search करे ब्लोगिंग तो आपको ब्लोगिंग से related बहुत सारे question देखने को मिल जायेंगे |

और एक youtuber को यही तो चाहिए होता है कि कोई उससे सवाल पूछे तभी तो अगली वीडियो बन पायेगी |

तो quara पर यही काम होता है यानि की वहा सवाल ही देखने को मिलते है |


ये नहीं है कि आप यहाँ से सिर्फ ब्लोगिंग के बारे में जान सकते है आप जिस भी topic के बारे में जानना चाहे उसके बारे में जान सकते है साथ ही हिंदी इंग्लिश दोनों भाषाओ में जान सकते है |

Quara में अगर ट्रैफिक की बात करे तो यहाँ पर हर महीने 500 से लेके 550 millions में ट्रैफिक आता है यानि की लाखों करोड़ो लोग हर महीने quara पर सवाल पूछते है तो आप समझ सकते है कि इसमे कितना ऑडियंस है |

साथ ही यहाँ पर ग्रुप भी बने होते है जिनको आप अपनी केटेगरी के अनुसार फॉलो कर सकते है तो आपको उनसे related नए नए topic सबसे पहले मिलते रहेंगे |

तो यहाँ से आप एक अच्छा video topic ideas ले सकते है और उस पर वीडियो बना सकते है |

youtube से related और टिप्स पाने के लिए यहाँ क्लिक करे


फैक्ट विडियो के लिए FactZilla Fact In Hindi Application ko Download Karen


Download From Google Play Store


Comments

Popular posts from this blog

Terms And Condtioin