Youtube shorts को monetize कैसे करें ? , how to monetize youtube shorts 2023
Youtube Shorts को Monetize कैसे करे
Youtube Shorts को मोनेटाइज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने शॉर्ट्स चैनल पर 1k Subscriber को पूरा करना होगा और इसी के साथ अपको 90 दिन के अंदर 10M Views का टारगेट पूरा करना होगा तभी आप अपने शॉर्ट्स चैनल को मोनेटाइज कर पाओगे और लाखो में कमाई कर पाओगे।
YouTube Shorts से पैसे कितने मिलते है?
जब आपकी short Video में Ads आने से पहले आपकी वीडियो के साथ जितनी भी वीडियो और कोई भी देखता है चाहे वो Ads से पहले देखी हो या फिर आपकी वीडियो के साथ पांच वीडियो देखी गई हो या फिर स्क्रोल की गई हो या 5 वीडियो Ads से पहले आयी है, तो उस Add का पैसा उन सभी वीडियो Creator को भी बांट दिया जाएगा. जब आपकी वीडियो के बाद जो भी Ads आएगी उस Ads का 45% पैसा उन सभी वीडियो Creator को मिलेगा जिनकी वीडियो Ads से पहले देखी जाएगी और 55% पैसा Youtube खुद अपने पास रखेगा।
कहने का मतलब है आपको Shorts वीडियो में Youtube की तरफ से सिर्फ 45% दिया जायेगा बाकी 55% Youtube खुद रखेगा. अगर आप अपनी shorts में कोई song use करते हो या नही करते हो, जब भी आपको 45% ही मिलेगा अगर आप अपनी वीडियो में किसी कंपनी का song use करते है तो उसका पैसा Youtube खुद 55% Revenue में से उस कंपनी को देगा. अगर आप कोई song use नहीं करते हो तो 55% Ads का पैसा Youtube खुद रखेगा अगर एक Ads से 1 रुपया या 10 रुपये 45% में Ads से मिलते है तो वो पैसा उन सभी Creator में बंट जाएगा जिनकी वीडियो Ads से पहले या उसके बाद मे आएगी या फिर देखी जाएगी।

Comments
Post a Comment