YouTube पर अगर किसी वीडियो के 300 मिलियन व्यूज हो तो वो कितना पैसा कमा सकते हैं?
YouTube पर अगर किसी वीडियो के 300 मिलियन व्यूज हो तो वो कितना पैसा कमा सकते हैं? व्यूज पैसे कमाने में ज्यादा मायने नहीं रखते इसका सीधा सा उदाहरण मैं आपको बताता हूं किसी यूट्यूब वीडियो पर 2520 व्यू पर $1 मिलते हैं और किसी यूट्यूब के 5000 से भी ऊपर $1 मिलता है किसी के 10000 व्यू पर $1 मिलता है जैसा चैनल है उस तरह से पैसे हैं काफी ऐसे भी यूट्यूबर है जिनको 700 से 800 व्यू पर $1 मिल जाता है एक उदाहरण और है जैसे कॉमेडी या प्रैंक पर व्यू काफी सारे आते हैं लेकिन पैसे कम मिलते हैं और टेक्निकल चैनल पर व्यू कम आते हैं पैसे ज्यादा मिलते हैं इसी तरह से काफी सारे बैरियर है पैसे मिलने के . Download Factzilla App For 10,000+ Trending Facts Download From Google Play Store