Posts

Showing posts from January, 2023

YouTube पर अगर किसी वीडियो के 300 मिलियन व्यूज हो तो वो कितना पैसा कमा सकते हैं?

Image
  YouTube पर अगर किसी वीडियो के 300 मिलियन व्यूज हो तो वो कितना पैसा कमा सकते हैं? व्यूज पैसे कमाने में ज्यादा मायने नहीं रखते इसका सीधा सा उदाहरण मैं आपको बताता हूं किसी यूट्यूब वीडियो पर 2520 व्यू पर $1 मिलते हैं और किसी यूट्यूब के 5000 से भी ऊपर $1 मिलता है किसी के 10000 व्यू पर $1 मिलता है जैसा चैनल है उस तरह से पैसे हैं काफी ऐसे भी यूट्यूबर है जिनको 700 से 800 व्यू पर $1 मिल जाता है एक उदाहरण और है जैसे कॉमेडी या प्रैंक पर व्यू काफी सारे आते हैं लेकिन पैसे कम मिलते हैं और टेक्निकल चैनल पर व्यू कम आते हैं पैसे ज्यादा मिलते हैं इसी तरह से काफी सारे  बैरियर है पैसे मिलने के . Download Factzilla App For 10,000+ Trending Facts   Download From Google Play Store

यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक कहाँ से ढूंढे?

Image
 यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक कहाँ से ढूंढे? आपका चैनल जिस भी केटेगरी का है आप उसी से related सबसे पहले youtube पर ही search करे | जैसे की आप ब्लोगिंग और डिजिटल मार्केटिंग के ऊपर वीडियो बनाते है तो उसी keywords को youtube पर ही search करे | तो मान लेते है आप ब्लोगिंग search करते है तो आपको वहा पर ब्लोगिंग से related टॉप वीडियो देखने को मिल जाएगी | तो आप उन वीडियो की मदद से उन channel पर विजिट करे और देखे की उनकी कौन सी वीडियो अच्छी चली हुई है और आपने अभी तक नहीं बनाई है | ऐसे में आप उसमे कुछ value add करके उसे अपने channel पर डाल सकते है तो ऐसे में आपकी वीडियो के चलने के chance बढ़ जाते है | इसी प्रकार से दूसरा तरीका है कि आप Quara.com पर जाये और वहा पर भी search करे ब्लोगिंग तो आपको ब्लोगिंग से related बहुत सारे question देखने को मिल जायेंगे | और एक youtuber को यही तो चाहिए होता है कि कोई उससे सवाल पूछे तभी तो अगली वीडियो बन पायेगी | तो quara पर यही काम होता है यानि की वहा सवाल ही देखने को मिलते है | ये नहीं है कि आप यहाँ से सिर्फ ब्लोगिंग के बारे में जान सक...

अक्सर लोग YouTube पर सफल क्यों नहीं हो पाते हैं?

Image
 लोगों को Youtube par सफल न हो पाने के निम्न कारण हैं–                        1– दूसरे यूट्यूबर को कॉपी करना अक्सर यह देखा जाता है कि जब भी कोई नया यूट्यूबर वीडियो बनता है तो उसकी वीडियो किसी अन्य यूट्यूबर की कॉपी होती है । जिससे वो सफल नहीं हो पाते हैं। हमेशा ओरिजनल कंटेंट बनाना चाहिए। 2–कंसीटेंसी न होना लोग बड़े उत्साह में आकर यूट्यूब चैनल बना तो लेते है और कुछ दिन अच्छी वीडियो भी बनाते हैं। लेकिन कुछ समय बीत जाने पर वह वीडियो बनाने में देरी करने लगते हैं। ऐसा नही करना चाहिए आपको हर दिन या हफ्ते में कम से कम 2 वीडियो तो अपलोड करना ही चाहिए। इससे आपकी ऑडियंस को यह पता होगा कि आप कब विडियो अपलोड करते हो। विडियो अपलोड करना का एक समय सेट कर लेना चाहिए। ज्यादातर लोग ये सब नही करते जिससे उनका channel down ho जाता है। 3– कैची thumbnail न बना पाना अक्सर ये देखा जाता है की लोग अच्छी विडियो तो बना लेते हैं लेकिन उसका thumbnail अच्छा नही होता है जिससे विडियो पर views कम आता है और लोग इससे निराश होकर विडियो बनाना ब...

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन कितनी ऊंचाई पर स्थित है?

Image
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन कितनी ऊंचाई पर स्थित है?  स्पेस स्टेशन पृथ्वी की कक्षा में 330 से 435 किलोमीटर की ऊँचाई पर गतिशील रहता है। स्पेस स्टेशन 24 घंटे 27,600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से पृथ्वी के चारों और चक्कर लगाता रहता है। इस तरह से हर 92 मिनट में यह पृथ्वी का एक चक्कर पूरा कर लेता है और एक दिन में पृथ्वी के साढ़े 15 चक्कर लगा लेता है। कम ऊँचाई के कारण यह कई बार नंगी आंखों से भी दिख जाता है। फैक्ट विडियो के लिए FactZilla Fact In Hindi Application ko Download Karen Download From Google Play Store    

YouTube विडियो को वायरल कैसे करें?

Image
YouTube विडियो को वायरल कैसे करें?   यूट्यूब में वीडियो वायरल करने का काफी सारे तरीके हैं लेकिन मैं सबसे पहले आपको बता दूं कि आप की वीडियो कैसी होनी चाहिए अगर इस तरह की वीडियो नहीं होगी तो आप की वीडियो वायरल होगी ही नहीं सबसे पहले आपको अपना ओरिजिनल वीडियो डालनी पड़ेगी वीडियो में कोई भी आपत्तिजनक  या गलत व्यवहार नहीं होना चाहिए वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लाइक मिलने चाहिए और आपके चैनल पर भी काफी सारे सब्सक्राइबर होने चाहिए वैसे तो यह कोई मैटर नहीं करता  फिर भी आप के वीडियो का टाइटल अच्छा होना चाहिए वीडियो के कीवर्ड्स अच्छे होने चाहिए फर्जी कीवर्ड्स यूज़ नहीं करें और वीडियो के अंदर जो आपने बताया है वह कुछ यूनिक और अच्छा होना चाहिए आप की वीडियो जल्दी ही वायरल हो जाएगी अगर यह सारी चीजें है तो  फैक्ट विडियो के लिए FactZilla Fact In Hindi Application ko Download Karen Download From Google Play Store  

ब्लॉग या YouTube कौन बेहतर हैं ?

Image
क्या एक ब्लॉग शुरू करने की तुलना में YouTube चैनल  शुरू करना बेहतर है?   ब्लॉगर और यूट्यूब पर होने के नाते मैं आपको बताना चाहता हूं कि क्या एक ब्लॉग शुरू करने के लिए तुलना में यूट्यूब चैनल शुरू करना बेहतर है तो इसका सही जवाब मेरे पास है कि यूट्यूब चैनल की तुलना में ब्लॉगिंग शुरू करना बेहतर है हां माना कि यहां इन्वेस्टमेंट थोड़ी ज्यादा करनी पड़ेगी लेकिन मैं आपको बता दूं अगर हम एक युटुब चैनल बनाना है उसके लिए आपको अच्छे माइक अच्छे स्क्रीन रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर और क्या आवश्यकता होगी जिसके लिए आपको ज्यादा कीमत खर्च करनी पड़ेगी और यूट्यूब वीडियो को बनाने में और एडिटिंग करने में बहुत ज्यादा टाइम लगता है और इसके ऑपोजिट ब्लॉग शुरू करने में आपको एक लो एंड पीसी भी काफी है चाहे तो आप ब्लॉगिंग मोबाइल से भी कर सकते हैं इसके लिए ज्यादा समय नहीं लगता और कमाई की बात करें तो ब्लॉगिंग में ज्यादा कमाई है यदि युटुब में कम है लेकिन अगर आप यूट्यूब चलाना चाहते हैं तो ब्लॉग जरूर शुरू करें जिसके कारण आपका यूट्यूब का ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर रिडायरेक्ट होकर आपको ब्लॉग से भी ज्यादा कमाई हो जाए. ...

Youtube shorts को monetize कैसे करें ? , how to monetize youtube shorts 2023

Image
    Youtube Shorts को Monetize कैसे करे  Youtube Shorts को मोनेटाइज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने शॉर्ट्स चैनल पर 1k Subscriber को पूरा करना होगा और इसी के साथ अपको 90 दिन के अंदर 10M Views का टारगेट पूरा करना होगा तभी आप अपने शॉर्ट्स चैनल को मोनेटाइज कर पाओगे और लाखो में कमाई कर पाओगे।   YouTube Shorts से पैसे कितने मिलते है? जब आपकी short Video में Ads आने से पहले आपकी वीडियो के साथ जितनी भी वीडियो और कोई भी देखता है चाहे वो Ads से पहले देखी हो या फिर आपकी वीडियो के साथ पांच वीडियो देखी गई हो या फिर स्क्रोल की गई हो या 5 वीडियो Ads से पहले आयी है, तो उस Add का पैसा उन सभी वीडियो Creator को भी बांट दिया जाएगा. जब आपकी वीडियो के बाद जो भी Ads आएगी उस Ads का 45% पैसा उन सभी वीडियो Creator को मिलेगा जिनकी वीडियो Ads से पहले देखी जाएगी और 55% पैसा Youtube खुद अपने पास रखेगा। कहने का मतलब है आपको Shorts वीडियो में Youtube की तरफ से सिर्फ 45% दिया जायेगा बाकी 55% Youtube खुद रखेगा. अगर आप अपनी shorts में कोई song use करते हो या नही करते हो, जब भी आपको 45% ह...